नोट : आगे से इस संस्थान के बारे में किसी भी प्रकार की जानकारी हेतु निम्न साइट पर क्लिक करें।

JOIN-भ्रष्टाचार एवं अत्याचार अन्वेषण संस्थान-BAAS

27 February 2014

भ्रष्टाचार समर्थक, क्या इन अत्याचारों से भी समझौता करने को तैयार हैं?

भ्रष्टाचार का समर्थन करने वाले और भ्रष्टाचार को हलके से लेने वाले भ्रष्टाचारियों की गैर कानूनी ताकत के दुष्परिणाम इन क्रूर अत्याचारों को सहने को भी तैयार रहें? आज नहीं तो कल सभी की बारी आने वाली है!

भ्रष्टाचार से समझौता करने वाले, क्या इन अत्याचारों से भी समझौता करने को तैयार है?
अफसरों, राजनेताओं, एनजीओ, उद्योगपतियों, गुंडों आदि के भ्रष्टाचार, मिलावट, कालाबाजारी, भेदभाव आदि को बढ़ावा देने या इनसे समझौता करने या सबकुछ जानते हुए भी चुप रहने और मानवता के इन हत्यारों को संरक्षण तथा सहयोग देने के कारण ही देश में भ्रष्टाचार, मिलावट, कालाबाजारी, भेदभाव, हिंसा, अत्याचार, उत्पीड़न, प्रताड़ना, पशुता, अमानवीयता, असंवेदनशीलता, नक्सलवाद, आतंकवाद और दुराचारों को लगातार बढ़ावा मिल रहा है। लेकिन मानवता के इन हत्यारों को संरक्षण तथा सहयोग देने वाले या सब कुछ देखकर भी चुपचाप तमाशा देखने वाले लोक सेवक, जनप्रतिनिधि और आम लोग भी इन दुष्परिणामों से बच नहीं सकते! आज नहीं तो कल सबका नम्बर आने वाला है! जो लोग प्रधानमंत्री की सुरक्षा में सेंध लगा सकते हैं, उनसे कोई नहीं बच सकता! कब किसका नम्बर आ जाये कुछ नहीं पता! अत: सभी अच्छे, सच्चे और संवेदनशील लोग या तो इनसे लड़ने के लिए एकजुट हो जाएँ या फिर परिणाम झेलने के लिए तैयार रहें!-डॉ. पुरुषोत्तम मीणा 'निरंकुश', राष्ट्रीय अध्यक्ष-बास|

No comments:

Post a Comment

आपकी टिप्पणी, केवल मेरे लिये ही नहीं, बल्कि सम्पूर्ण ब्लॉग जगत के लिये मार्गदर्शक हैं. कृपया अपने विचार जरूर लिखें!