"भ्रष्टाचार एवं अत्याचार अन्वेषण संस्थान" (बास) (BAAS) का बैंक खाता विवरण :-
1. खाता किस नाम से है : "भ्रष्टाचार एवं अत्याचार अन्वेषण संस्थान" (बास) (BAAS)
2. बैंक का नाम : ऐक्सिस बैंक (Axis Bank)
-: और अधिक जानें :-
(1) शुल्क/अनुदान "भ्रष्टाचार एवं अत्याचार अन्वेषण संस्थान/बास" (Bhrashtachar & Atyachar Anveshan Sansthan/BAAS) के नाम से ऐक्सिस बैंक (Axis Bank) में संचालित बचत खाता संख्या : 010010100435970 में देशभर में किसी भी शहर में जमा करवाया जा सकता है|
(3) उक्त बैंक में संस्थान के खाते में रुपये जमा करवाने का कोई खर्चा नहीं देना होगा।
(4) बैंक में एक बार में, एक साथ कितने ही लोगों का शुल्क जमा किया जा सकता है, लेकिन फॉर्म के साथ में जमा की गयी कुल राशि और राशि भेजने वालों का पूर्ण विवरण जरूर लिखकर भेजें।
1. खाता किस नाम से है : "भ्रष्टाचार एवं अत्याचार अन्वेषण संस्थान" (बास) (BAAS)
2. बैंक का नाम : ऐक्सिस बैंक (Axis Bank)
3. बैंक खाता संख्या : 010010100435970
4. खाते का प्रकार : बचत खाता| (SAVINGACCOUNT)
5. बैंक पावती : बैंक में शुल्क और, या अनुदान जमा करने के बाद जमा की ओरिजनल पावती (रिसिप्ट) फॉर्म के साथ में भेजना अनिवार्य है। फोटो कॉपी अपने पास रखें।
6. शुल्क का डीडी किसके नाम: शुल्क का डीडी "भ्रष्टाचार एवं अत्याचार अन्वेषण संस्थान/बास" (Bhrashtachar & Atyachar Anveshan Sansthan/BAAS) के नाम से ही बनवाना होगा!-: और अधिक जानें :-
(1) शुल्क/अनुदान "भ्रष्टाचार एवं अत्याचार अन्वेषण संस्थान/बास" (Bhrashtachar & Atyachar Anveshan Sansthan/BAAS) के नाम से ऐक्सिस बैंक (Axis Bank) में संचालित बचत खाता संख्या : 010010100435970 में देशभर में किसी भी शहर में जमा करवाया जा सकता है|
(2) उक्त बैंक के उक्त बचत खाते में शुल्क/अनुदान जमा करके, बैंक से प्राप्त ओरिजनल रसीद (Receipt), के पीछे आवेदक/आवेदकों के नाम/पते लिखकर, इसे सदस्यता फार्म के साथ में भेज दें और इस रसीद की फोटो कॉपी अपने पास रखें।
(3) उक्त बैंक में संस्थान के खाते में रुपये जमा करवाने का कोई खर्चा नहीं देना होगा।
(4) बैंक में एक बार में, एक साथ कितने ही लोगों का शुल्क जमा किया जा सकता है, लेकिन फॉर्म के साथ में जमा की गयी कुल राशि और राशि भेजने वालों का पूर्ण विवरण जरूर लिखकर भेजें।